खैरथल में जिला स्तरीय जनसुनवाई: आमजन को मिला त्वरित समाधान 

Nov 22, 2024 - 09:38
 0
खैरथल में जिला स्तरीय जनसुनवाई: आमजन को मिला त्वरित समाधान 

खैरथल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में हुआ। आयोजन में 52 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें भूमि अतिक्रमण, राशन कार्ड, आधार अपडेट, सड़क व यातायात सुधार, पेयजल आपूर्ति सहित अन्य मुद्दे शामिल रहे।  

कलक्टर ने कुछ मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया और शेष मामलों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।  

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे, जबकि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।