जयपुर: राइजिंग राजस्थान के निवेश करारों के क्रियान्वयन पर जोर, बनेगी प्रभावी कार्ययोजना

जयपुर: राइजिंग राजस्थान के निवेश करारों के क्रियान्वयन पर जोर, बनेगी प्रभावी कार्ययोजना

जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने "राइजिंग राजस्थान" के तहत हुए निवेश करारों को तेजी से धरातल पर उतारने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी एमओयू का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। 

डॉ. सोनी ने कहा कि निवेश करारों का लाभ आमजन तक पहुंचाने और रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना होगा। भू आवंटन और अन्य प्रक्रियाओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। 

बैठक में "राइजिंग राजस्थान" के तहत हुए करारों की प्रगति पर विभागवार समीक्षा की गई। डॉ. सोनी ने कहा कि यह कार्यक्रम आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाएगा। सभी विभागों को निवेश करारों के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत योजना बनाने और निवेशकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए गए। 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती विनिता सिंह और जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक श्रीमती शिल्पी आर. पुरोहित समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।