जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सुनीं समस्याएं, 9 प्रकरणों का हाथों-हाथ निस्तारण

Jan 16, 2025 - 21:19
 0
जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सुनीं समस्याएं, 9 प्रकरणों का हाथों-हाथ निस्तारण

पाली, 16 जनवरी।
जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। जनसुनवाई में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने आमजन की समस्याएं सुनीं और सतर्कता समिति की बैठक में प्रकरणों का निस्तारण किया।

सम्पर्क पोर्टल की समीक्षा
कलक्टर मंत्री ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

54 प्रकरणों में 9 का निस्तारण
जनसुनवाई में कुल 54 प्रकरण रखे गए, जिनमें से 9 प्रकरणों का तुरंत निस्तारण किया गया। शेष प्रकरण संबंधित विभागों को भेजे गए। सुनवाई में राजस्व के 11, आरडी/पीआर के 6, विद्युत के 2, पीएचईडी के 3, स्वायत्त शासन के 9, विजिलेंस का 1 और अन्य 6 प्रकरण शामिल थे।

सतर्कता समिति की बैठक
सतर्कता समिति की बैठक में 8 प्रकरण रखे गए, जिनमें से 4 का निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ. बजरंग सिंह, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ब्लॉक लेवल अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित कर उन्हें राहत प्रदान की जाए।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।