जिला कलक्टर ने तैयारियों की समीक्षा हेतु देर शाम ली अधिकारियों की बैठक

Dec 16, 2024 - 22:43
 0
जिला कलक्टर ने तैयारियों की समीक्षा हेतु देर शाम ली अधिकारियों की बैठक

जिला कलक्टर ने ततारपुर चौराहे पर बनाएं चेक पॉइंट का किया निरीक्षण

खैरथल। जिला कलक्टर किशोर कुमार ने सोमवार को जिले से राज्य स्तर दादिया जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले लाभार्थी एवं आमजन को सुलभ एवं सरल यात्रा उपलब्ध कराने हेतु देर शाम अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक के दौरान उन्होंने की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए लाभार्थियों एवं आमजनों को सभी सुविधाएं देना सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बस में मेडिकल फर्स्ट एड किट, पानी, खाना सहित सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। 
बैठक से पूर्व जिला कलेक्टर ने ततारपुर स्थित चेक पॉइंट का निरीक्षण भी किया। चेक पॉइंट में तीन अलग-अलग स्टेशन अलग-अलग विधानसभाओं हेतु बनाए गए ताकि सभी सरल तरीके से रवाना करते हुए फूड पैकेट बांटे जा सके।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विन के पंवार, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं बीडीओ मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।