जिला कलक्टर ने इकराना के परिजनों को दी सांत्वना

Jan 7, 2025 - 20:53
 0
जिला कलक्टर ने इकराना के परिजनों को दी सांत्वना

मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत एक लाख रुपए का सौंपा चैक 

खैरथल-तिजारा। दर्दनाक हादसे में खैरथल शहर के निकट स्थित किरवारी गांव में आवारा श्वानों के हमले से 7 वर्षीय बालिका इकराना की दुखद मृत्यु हो गई। इस हृदयविदारक घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर ने बालिका के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है, और प्रशासन इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे है। इस पर परिजनों ने जिला कलेक्टर के इस मानवीय प्रयास और संवेदना के लिए आभार व्यक्त किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।