महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

Apr 11, 2023 - 15:53
 0
महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश


जनता के कार्यो में नहीं हो कोई परेशानी, पूर्व में ही करें कैम्प आयोजन की तैयारी
सवाई माधोपुर, 11 अप्रैल। राजस्थान सरकार आयोजना विभाग द्वारा 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के सफल आयोजन के संबंध में सोमवार को उप जिला कलक्टर सवाई माधोपुर कपिल शर्मा की अध्यक्षता में सवाई माधोपुर उपखण्ड के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक उपखण्ड कार्यालय में आयोजित हुई।
बैठक में उप जिला कलक्टर ने कहा कि महंगाई राहत कैम्प आयोजनों की तैयारी पूर्व में सुनिश्चित की जाए ताकि जनता के कार्यो में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने उक्त शिविरों के आयोजन से पूर्व समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिविर स्थल पर जाकर आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी 9 चिन्हित योजनाओं में शत-प्रतिशत पंजीयन करवाकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को राहत प्रदान कर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों को महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर लगातार दो दिन तक शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक पात्र लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
पटवारी भू-अभिलेख निरीक्षकों ली बैठक:- महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान, 2023 के सफल आयोजन के लिए उपखण्ड सवाई माधोपुर के समस्त पटवारी भू-अभिलेख निरीक्षकों की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिला कलेक्टर कपिल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में उप जिला कलक्टर समस्त पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षकों को अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहकर कैम्प की तैयारी आज से ही शुरू करने, बकाया कार्याे को चिन्हित कर पूर्व से ही प्रकरण तैयार करने, प्रचार प्रसार कर आमजन को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने और कैम्प को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए।
बैठक में तहसीलदार हरेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार मिथिलेश शर्मा, नायब तहसीलदार टोडरा सियाराम बैरवा, नायब तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 11 पीआरओं 1 बैठक में विभागीय अधिकारियों को महंगाई राहत कैम्प आयोजन के संबंध में निर्देश देते उप जिला कलक्टर कपिल शर्मा।
फोटो कैप्शन:- 11 पीआरओं 2 कलेक्ट्रेट सभागार में पटवारी भू-अभिलेख निरीक्षकों की बैठक लेते उप जिला कलक्टर कपिल शर्मा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।