खारी का लाम्बा सामुदायिक उप स्वास्थ्य केन्द्र मे कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम का  शुभारंभ! 

Jan 6, 2023 - 14:55
 0
खारी का लाम्बा सामुदायिक उप स्वास्थ्य केन्द्र मे कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम का  शुभारंभ! 


गुलाबपुरा/   हिंदुस्तान जिंक महिला एवं बाल विकास विभाग, केअर इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में संचालित खुशी परियोजना के अंतर्गत हुरड़ा ब्लॉक के सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र खारी का लांबा मैं  कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ द्वारा फीता काटकर  किया गया! 
क्लस्टर कोऑर्डिनेटर दुर्गा कंवर एवं लाली गुर्जर ने बताया कि
कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ हुरडा ब्लाक के  11 पोषण केंद्रों पर किया गया । ग्राम लांबा में कुल 22 बच्चों को चिन्हित किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय स्तर पर अति गंभीर तीव्र कुपोषित बच्चों का उपचार कर कुपोषण को कम करना है व बच्चो के स्वास्थ्य में सुधार लाना है। कार्यक्रम में नर्सिंग ऑफिसर राजेंद्र मालवीय, एएनएम शहनाज बानो, मीना कंवर ,वाहिदा बानो, ललिता दमामी ,आशा पारीक  आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी समुदाय से ग्रामीण व लाभार्थी मौजूद थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।