आवासीय क्षेत्र में क्षेत्रवासियों ने मसाला व आटा पीसने की फैक्ट्री (चक्की) का किया विरोध

Jan 8, 2023 - 15:28
 0
आवासीय क्षेत्र में क्षेत्रवासियों ने मसाला व आटा पीसने की फैक्ट्री (चक्की) का किया विरोध

अलवर। शहर के वार्ड 15 मोहल्ला शिवपुरा रति का कुएं के पास एक आवासीय परिसर में चल रही मसाले वह आटा पीसने की फैक्ट्री को बंद कराने की मांग को लेकर बाशिदो ने जिला प्रशासन को एक पत्र भेजा है।
वार्ड 15 के बाशिंदों ने बताया कि मंदिर के पीछे एक आवासीय परिसर में एक मसाले की एवं आटा पीसने की फैक्ट्री जारी है यह आवासीय परिसर व्यवसाय एवं औद्योगिक भूमि में कन्वर्ट भी नहीं है वही इस परिसर से 10 फीट दूरी पर रह रहे लोगों में बीमारी फैल रही है मसाले से फैलने वाली गन्ध एवं उड़ने वाले मसाले से लोगों के फेफड़ों में संक्रमण होने लगा है। बुजुर्गों को अस्थमा और खांसी की बीमारी परेशान कर रही है वही बच्चों के जीवन पर भी दुष्प्रभाव पढ़ने जा रहा है जबकि कई बार फैक्ट्री मालिक को अवगत कराया कि इस फैक्ट्री को व्यवसायिक क्षेत्र में ले जाया जाए लेकिन आवासीय क्षेत्र में इस फैक्ट्री को बिना नियम के चलाए जाना गलत है। वार्ड वासियों ने बताया कि प्रशासन को भी इस मामले में अवगत कराया गया है यदि प्रशासन ने इस फैक्ट्री को यहां से नहीं हटाया तो शीघ्र एक आंदोलन किया जाएगा क्षेत्रवासियों ने आवासीय क्षेत्र में रहने वालों के जीवन को बचाने की मांग की जाएगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।