प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने इंदिरा रसोई, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के कार्य स्थल व एसएमडी स्कूल का किया निरीक्षण 

Jan 20, 2023 - 15:04
 0
प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने इंदिरा रसोई, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के कार्य स्थल व एसएमडी स्कूल का किया निरीक्षण 

मंत्री के साथ अधिकारियों ने किया इंदिरा रसोई में भोजन

मानवीय सेवा का उदारहण प्रस्तुत कर 51 व्यक्तियों को कराया निःशुल्क भोजन 

अलवर। शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला ने मालवीय नगर स्थित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
मंत्री डॉ. कल्ला ने इंदिरा रसोई में भोजन कर रहे लोगों से बातचीत कर भोजन की गुणवत्ता आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया जिस पर लोगों ने बताया कि रसोई में भोजन गुणवत्तायुक्त दिया जाता है तथा व्यवस्थाओं को अच्छा बताया। मंत्री ने कूपन कटवाकर अधिकारियों के साथ वहां बैठकर भोजन किया तथा भोजन की गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने रसोई का अवलोकन कर रसोई संचालक को निर्देशित किया कि भोजन की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखा जावे। उन्होंने निर्देश दिये कि भोजन के लिए आने वाले व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 8 रूपये में ही भोजन उपलब्ध करवाया जाए। 

मंत्री ने कराया 51 लोगों भोजन

मंत्री डॉ. कल्ला ने मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए 51 व्यक्तियों को भोजन कराने हेतु 25 रूपये की दर से 1275 रूपये का भुगतान कर रसोई संचालक से कहा कि यहां भोजन के लिए आने वाले व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन करावे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति भूखा ना सोए के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में न्यूनतम दर पर इंदिरा रसोइयों भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन उपलब्ध कराना एक पुनीत कार्य है अतः नई पहल करते हुए जनप्रतिनिधि एवं कोई भी सक्षम व्यक्ति पर्व त्योहार व अपनी किसी भी खुशी में भुगतान कर जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन करा सकते हैं।

 इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का लिया फीडबैक

प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने खुदनपुरी में संचालित इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के कार्यस्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कार्य कर रहे श्रमिकों से बातचीत कर योजना में संचालित कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में बातचीत की। उन्होंने योजना प्रभारी को निर्देशित किया कि श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से जुडवाकर उन्हें लाभांवित करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यस्थल पर श्रमिकों के लिए आवश्यक मेडिकल किट आदि की व्यवस्था रहे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि खुदनपुरी जोहड को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जाए।

एसएमडी स्कूल का किया निरीक्षण

प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एसएमडी का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा 11वीं की स्मार्ट क्लास में अध्ययनरत बालिकाओं से बातचीत कर शैक्षणिक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बालिकाओं से समसामयिक विषय पर सवाल पूछे जिसमें ज्यादातर बेटियों ने सही जवाब दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बेटियों की उच्च शिक्षा भी निःशुल्क की है। बेटियां इसका लाभ उठाकर अपने सपने साकार करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय में संस्कृत संकाय खुलवाने हेतु प्रस्ताव भिजवाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यालय में रंग-रोगन करावे व सडक बनवाए।
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत, सुनील बोहरा, राहुल मीना, एडीएम शहर नवीन यादव, यूआईटी के सचिव जितेन्द्र सिंह नरूका, उपखण्ड अधिकारी अलवर सोहन सिंह नरूका सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।