घंटाघर के पास स्थित किराणा की दुकान में लगी भयानक आग, दो दमकलो की सहायता से आग पर पाया काबू

सरदारशहर। शहर के मुख्य बाजार स्थित घंटाघर के पास एक किराना की दुकान में रविवार सुबह 9:15 बजे के करीब अज्ञात कारणों के चलते भयानक आग लग गई। दुकान बंद थी इसी दौरान दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी दुकान मालिक दुर्गाराम सिंघानिया को दी। वहीं आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने में और दमकल को दी। मौके पर पहुंची दो दमकलो की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। वहीं आग ने इतना भयावह रूप ले लिया कि दो दमकलो से भी आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है। दुकान अंदर से काफी बड़ी होने और अंदर भारी मात्रा में सामान रखा होने के कारण देखते ही देखते सामान धू-धू कर जलता हुआ दिखाई दे रहा हैं। पूरी दुकान में जब दमकल कर्मी पानी डालते हैं तो दुकान के चारों और धुएं का गुबार नजर आ रहा है। वहीं थोड़ी देर तक जब पानी रोका जाता है तो आग अंदर से वापस विकराल रूप धारण कर रही है। क्योंकि दुकान बहुत बड़ी है और अंदर भारी संख्या में किराना का सामान भरा हुआ है। एहतियात के तौर पर मौके पर डीएसपी नरेंद्र कुमार शर्मा, थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई, एसआई गिरधारी सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद है और भारी संख्या में स्थानीय लोग भी दुकान के दोनों और खड़े होकर इस भयानक आग को देख रहे हैं। वहीं अभी तक आग सिर्फ किराना की दुकान के अंदर ही लगी हुई है। आसपास की दुकानों को चपेट में नहीं लिया है। नगर पालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी भी मौके पर मौजूद है और आग बुझाने में सहयोग कर रहे हैं। वहीं आपको बता दे की मुख्य बाजार में यह दुकान होने के कारण मुख्य बाजार का यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वाहनों को अन्य रास्तों से निकाला जा रहा है। वहीं दो दमकलो के कर्मचारी लगातार पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। वही मौके पर मौजूद पुलिस जाब्ता भीड़ को दूर करने में लगा हुआ है। वहीं प्रशासन का कहना है कि आग पर पूर्णतया काबू पाने के लिए दोपहर तक का समय लग सकता है। आग लगने के कारण मुख्य बाजार की विद्युत आपूर्ति बंद करवा दी गई है। दो दमकल मौके पर मौजूद है और बार-बार पानी भर कर ला रही है और आग बुझाने की हर संभव कोशिश कर रही है। प्रशासन और दमकल के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है और जानकारी के अनुसार दुकान के अंदर से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका है।