गोपालपुरा में कार्मिक अनुपस्थित मिले

जयपुर टाइम्स
सुजानगढ (नि.सं.)। उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने गोपालपुरा स्थित पीएचसी व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीएचसी में नर्सिंग अधिकारी महेश कुमार व एएनएम रोशनी अनुपस्थित मिले। उपस्थित चिकित्सा कर्मियों को अस्पताल में साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने निःशुल्क मिलने वाली दवाईयों सहित अन्य जानकारी ली। इसके प्रश्चात आंगनबाड़ी केन्द्र प्रथम, द्वितीय व तृतीय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को साफ-सफाई के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पोषाहार सहित अन्य जानकारी ली।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।