गहनोलिया ने किया संदर्भ व्यक्तियों के प्रशिक्षण का षुभारम्भ

चूरूः स्थानीय पार्वती भवन में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, चूरू के निर्देशानुसार मुख्य संदर्भ व्यक्तियों के प्रशिक्षण-शिविर का षुभारम्भ मंगलवार को अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्विति के क्रम में कक्षा एक से पाँच तक के बच्चों के बुनियादी ज्ञान को सुदृढ़ बनाने के लिये लेवल-1 के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इस अवसर पर बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान के संदर्भ में सीखने के प्रतिफल पर बल दिया गया। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि समसा एपीसी रामनिवास पूनियां ने कहा कि छोटे बच्चों को प्रभावी शिक्षण देने में एबीएल किट का बहुत महत्व है। शिक्षकों को उपलब्ध संसाधनों का भरपूर उपयोग करना चाहिए। सहायक निदेशक बृजेन्द्र दाधीच ने कहा कि इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक अपने-अपने ब्लॉक के शिक्षकों को प्रभावी रूप से प्रषिक्षत कर सकेंगें। इसके लिये प्रशिक्षण को गंभीरता से लेना आवष्यक है। एपीसी हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि समाज के निर्बलतम विद्यार्थी तक हमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करनी है। समसा के कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र सैनी ने बताया कि 11 जुलाई से 16 जुलाई तक होने वाले इस गैर आवासीय प्रशिक्षण में जिले के सातों ब्लॉक के कुल 70 संभागियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने प्रशिक्षण संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में राज्य स्तर पर प्रशिक्षित नीलेश इन्दोरिया, राजकुमार शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, शिवकुमार सारण व कपिल वर्मा ने अतिथियों का मार्ल्यापण कर स्वागत किया। तकनीकी सम्बलन राजेश गढ़वाल ने दिया। गौरतलब है कि छः दिवसीय प्रशिक्षण षिविर में मोड्यूल आधारित सत्रवार प्रशिक्षण दिया जायेगा। उद्घाटन सत्र का संचालन राजेन्द्र शर्मा मुसाफिर ने किया।