आठवें दिन अनशन किया स्थगित, तहसीलदार ने पिलाया जूस

Feb 10, 2023 - 15:51
 0
आठवें दिन अनशन किया स्थगित, तहसीलदार ने पिलाया जूस


सुजानगढ़ (नि.सं.)। जनहित संघर्ष मोर्चा का धरना लगातार जारी है। जिले की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पर करीब 386 दिनों से चल रहे धरने पर पिछले आठ दिनों से अनशन पर बैठे शिक्षक नेता गुरूदेव गोदारा का अनशन स्थगित हो गया है। इस हेतु तहसीलदार प्रवीण कुमार धरनार्थियों के मध्य पहंुंचे और अनशनकारी गुरूदेव गोदारा को जूस पिलाकर अनशन स्थगित करवाया। इस दौरान पूर्व सभापति हाजी सिकन्दर अली खिलजी, एडवोकेट तिलोकचंद मेघवाल, तेजपाल गोदारा, भामाशाह पवन कुमार तोदी, जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार मेघवाल, मुमताज काजी, किसनलाल छरंग, पूनमचंद बिजारणिया, मनोज मितल, रामलाल गुलेरिया, दीपक भास्कर, सुधेंद्र जोशी, पीथाराम ज्याणी, श्रीराम भामा, एडवोकेट गंगाधर मूंड, एडवोकेट बनवारीलाल बिजारिणया, कुंभाराम मेघवाल सडू, जगदेव बेड़ा, शिवपालसिंह, रामचंद्र आदि सहित अनेक लोग मौजूद थे। काॅमरेड रामनारायण रूलाणिया ने कहा कि सुजानगढ़ को जब तक जिला नहीं बनाया जायेगा, तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।