किसानों के पड़ाव जारी, आन्दोलन तेज करने का निर्णय स्थाई मोर्चा तंबू बनाना शुरू

Jun 10, 2023 - 15:51
 0
किसानों के पड़ाव जारी, आन्दोलन तेज करने का निर्णय स्थाई मोर्चा तंबू बनाना शुरू


चूरू। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में चूरू जिला कलक्ट्रेट के समक्ष किसानों के सारणी 2021 फसल का बीमा क्रॉप कटिंग के आधार पर देने की मांग को लेकर 2 जून से किसान महापड़ाव शनिवार को भी जारी रहा। महापड़ाव के दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बावजूद शासन-प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर किसानों ने अगली रणनीति बनाने के साथ ही आन्दोलन तेज करने पर विचार विमर्श किया।
पड़ाव पर पूर्व सरपंच बेगराज मील, हरचंद कड़वासरा, मदन थाकन की अध्यक्षता में हुई किसान सभा के जिला मंत्री उमराव सिंह ने बताया कि किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर यह पड़ाव आने वाले दिनों में एक प्रभावी रणनीति बनाकर इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
तहसील उपाध्यक्ष रामकृष्ण छिंपा ने बताया की आंदोलन का अगला चरण महत्वपूर्ण चरण होगा जिसको लेकर पड़ाव स्थल पर जिला कमेटी के साथियों की बैठकें लगातार हो रही है और जल्दी अगले चरण के बारे में घोषणा की जाएगी। अगले चरण प्रभावी होगा और यह लड़ाई आर पार की होगी। जब तक किसानों के खातों में बीमा क्लेम की राशि कृषि को पर 6 घंटे बिजली नहीं आती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
राबड़ी-लस्सी लेकर पड़ाव पर आ रहे हैं ग्रामीण
आंदोलन की खास बात यह है कि गांव-गांव, ढाणी- ढाणी से आने वाली नौजवान किसान गांव से लस्सी दूध और राबड़ी पड़ाव स्थल पर सुबह गांव से लेकर आते हैं। इसके अलावा भी राशन सहित अनेक प्रकार की मदद तहसील की ओर जिले के लोगों द्वारा लगातार की जा रही है। यह आंदोलन चूरू जिले का एक ऐतिहासिक आंदोलन होगा जिसमें अनुशासन, मुद्दा आधारित आंदोलन होगा। विशेष बात यह भी है कि इस आंदोलन से जुड़े तमाम किसान नौजवान को अपनी एक-एक मांगों के बारे में बारीकी से जानकारी है। शनिवार को महापड़ाव में बैगराज मील, पूर्व सरपंच,दीपाराम प्रजापत, शुभकरण भामासी, गुमानाराम घांघू, गोकल मिठडी,निहाल सिंह कुलड़िया,सत्यनारायण कसवां, महावीर सिंह, रणजीत सारण, बालरासर, राजेंद्र खुडी, परमेश्वर स्वामी, गिरिशंकर प्रजापत कर्णपुरा, हरीश स्वामी, ताराचंद पोटी व हुनताराम इसरान सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।