कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित

कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित

जयपुर। कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू लोहा मंडी रोड, सीकर रोड, जयपुर में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकगण, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। विद्यालय प्रधानाचार्य ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और अनुशासन व परिश्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें नृत्य, गीत और हास्य नाटक शामिल थे।

इस मौके पर जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स को विशेष रूप से तैयार किए गए स्मृति चिन्ह भेंट किए और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भी अपने स्कूल के अनुभव साझा किए और शिक्षकों का आभार जताया।

विद्यालय निदेशक ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन और दृढ़ निश्चय ही सफलता की कुंजी हैं। कार्यक्रम में 'मिस फेयरवेल' और 'मिस्टर फेयरवेल' के खिताब भी दिए गए, जिससे छात्रों में उत्साह देखने को मिला।

 इस विदाई समारोह ने छात्रों के मन में स्कूल के प्रति मधुर यादें संजो दीं, जो उन्हें जीवनभर प्रेरित करती रहेंगी।