सड़क डामरीकरण स्वीकृत करने पर विधायक का आभार जताया।

--बाडमेर/रावतसर--ग्राम पंचायत रावतसर के ग्रामीणों ने विधायक मेवाराम जैन का आभार व्यक्त किया है। युवा नेता डालू जाखड़ ने बताया कि सरपंच टीकूराम गोदारा व सरपंच प्रतिनिधि करण गोदारा की बदौलत विधायक जैन ने रावतसर गुले का नाड़िया सड़क से स्वामियों की ढाणी सड़क डामरीकरण स्वीकृत करने पर भवरगिरी गोस्वामी, शिवगिरी,शेरगिरी ,बीजगिरी,शकरगिरी,दीपगिरी,चेतनगिरी,खेतगिरी, अध्यापक मोहनगिरी , सहित ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया है।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।