एंजॉय गौ कार्टिंग का हुआ शुभारंभ 

Nov 3, 2024 - 22:14
 0

कुंडा धाम के महाराज श्री ने रिबिन काटकर एवं झंडा दिखाकर किया शुभारंभ


मनोहरपुर-राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर स्थित लखेर मोड़ के पर एंजॉय को कटिंग का शुभारंभ रविवार को कुंडा धाम के महंत श्री प्रहलाद दास जी महाराज के घर कमलों द्वारा फिता काटकर एवं झंडा दिखाकर किया गया एंजॉय गौ कार्टिंग की डायरेक्टर मनीष सोनी एवं वैभव सोनी ने बताया कि एंजॉय गौ कार्टिंग एंजॉय खेल रेसिंग एवं अन्य प्रतिभागियों में विशेष स्थान रखता है

गो-कार्टिंग रेसिंग कैसे शुरू करें

हर आदमी,औरत और बच्चे ने रेसकार ड्राइवर बनने का सपना देखा है। लेकिन, हम शुरुआत कैसे करें? खैर, शुरुआत करने के लिए एकमात्र जगह कार्टिंग है - सबसे अच्छे पारिवारिक खेलों में से एक जिसमें आप शामिल हो सकते हैं!

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।