अज्ञात कारणों से दो मकानों में लगी आग, आशियाना जलकर हुआ राख

Dec 17, 2022 - 16:03
 0
अज्ञात कारणों से दो मकानों में लगी आग, आशियाना जलकर हुआ राख

विराटनगर।कस्बे के निकटवर्ती जयसिंहपुरा में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से घरेलू सामान सहित सभी कृषि उपकरण जलकर राख हो गए।पटवारी केदारमल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जयसिंहपुरा के लल्लूराम पुत्र डूगाराम के मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिससे कि मकान में रखा घरेलू सामान सहित अनाज की बोरी कपड़े नोजल सहित समस्त सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पाकर जयसिंहपुरा पटवारी व अनेको जनप्रतिनिधी लोग व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। वही पटवारी केदारमल यादव ने बताया कि आगजनी की घटना के दौरान पीड़ित को करीब 1 लाख रु का नुकसान हुआ है।इस दौरान उपस्थित लोगों ने पीड़ित को संबंधित प्रशासनिक लोगों से मुआवजा दिलवाने की भी मांग की है। इस दौरान लल्लूराम, रोहिताश, सुंडाराम, कानाराम, बुद्धराम, ओमप्रकाश, सिंबूदयाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।