राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्लिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समापन 

अलवर। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ जिसमें पुरुष वर्ग की विजेता 9 टीमों एवं महिला वर्ग की 10 टीमों को अतिथियों द्वारा मेडल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व ट्रेक सूट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिला बीसूका उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने विजेता टीमों को राज्य स्तरीय खेलों में पहुंचने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित कराए गए राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्लिक खेलों की प्रतियोगिता में खिलाडियों ने पिछले वर्ष से अधिक संख्या में पंजीयन कराकर उत्साह के साथ बढ़चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खिलाडियों को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें खेलों के माध्यम से मंच प्रदान करने ओलम्पिक खेलों का आयोजन करा रही है। इससे खेल को बढावा मिलने के साथ-साथ प्रदेश के खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है।
जिला कलक्टर पुखराज सेन ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्लिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का झण्डा उतारकर समापन की घोषणा की। उन्होंने विजेता टीमों के खिलाडियों को मेडल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र एवं ट्रैक सूट प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के सफल आयोजन कराने में मुख्य भूमिका निभाने पर शिक्षा विभाग एवं अन्य सभी सहयोगी विभागों को बधाई दी। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा खिलाडियों को अच्छी यादे ले जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर करने का प्रयास किया। उन्होंने खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए गए इस अवसर का लाभ उठाकर प्रदेश, देश व दुनिया में खिलाड़ी जिले का नाम रोशन करें।
सीडीईओ नेकीराम ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्लिक खेलों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन ब्लॉक स्तर पर 17 से 22 अगस्त तक आयोजन किया गया तथा पंचायत स्तर पर व शहरी क्षेत्र में कलस्टर स्तर पर 5 से 10 अगस्त तक ओलम्पिक खेल आयोजित किए गए थे। उन्होंने बताया कि जिले में 17 हजार 521 टीमों का गठन किया गया है तथा 1 लाख 76 हजार 138 खिलाडियों ने खेलों में भाग लेने हेतु अपना रजिस्टेशन कराया। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों के लिए 5 हजार 558 टीमों का गठन किया गया है तथा 44 हजार 981 खिलाडियों ने अपना पंजीकरण कराया है तथा राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के लिए 11 हजार 963 टीमों का गठन किया गया है तथा 1 लाख 31 हजार 157 खिलाडियों ने अपना पंजीकरण कराया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 9 ब्लॉकों के सात खेलों के 1197 खिलाडियों ने भाग लिया। वहीं शहर के 23 क्लस्टर के सात खेलों के 3358 महिला खिलाडियों ने भाग जिसमें महिला व पुरुष वर्ग के लगभग 4555 खिलाडियों ने भाग लिया।

खेलों से संबंधित मीणावाटी गीत गाकर राज्य सरकार जताया आभार

जिला स्तरीय ओलम्पिक खेलों के समापन समारोह कार्यक्रम में रैणी ब्लॉक की रस्साकस्सी टीम की महिला खिलाडी रेशम देवी, सविता देवी, कविता, सुनीता देवी, सुमन, मानबाई, अंजू, सीमा सहित टीम की महिलाओं ने ओलम्पिक खेलों से संबंधित मीणावाटी गीत गायन कर इन खेलों के आयोजन हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। इस दौरान गोविन्दगढ ब्लॉक की छात्राओं द्वारा स्टंट के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई जिसे उपस्थित आमजन ने खूब सराहा।
इस अवसर पर बीसूका उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, रिपुदमन गुप्ता, सीडीईओ नेकीराम, एडीपीएस मनोज शर्मा, जिला खेल अधिकारी संजना शर्मा, साई के प्रभारी शिव कुमार सैनी एवं आशीष शर्मा सहित बडी संख्या में खेल से जुड़े कर्मचारी व खिलाडी उपस्थित थे।