किसानों की बिजली समस्या की डिस्कॉम ने मानी मांगे, भारतीय किसान संघ ने किया धरना समाप्त

सरदारशहर। भानीपुरा तहसील कार्यालय के आगे भारतीय किसान संघ का धरना चौथे दिन रात्रि को डिस्कॉम अधिकारियों द्वारा मांगे मानने पर गुरुवार रात्रि 10बजे धरना समाप्त कर दिया गया। तहसील कार्यालय के आगे धरना स्थल पर भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री सांवरमल सोलेट, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीचंद सिद्ध, जिलाध्यक्ष मुकेश रामपुरा, सीकर जिलाध्यक्ष फूलचंद्र सेसमा, जिला मंत्री शीशराम प्रजापत, भानीपुरा त. अध्यक्ष सेतानसिंह गुर्जर, जीप सदस्य गिरधारीलाल पारीक एवं एसडीएम बिजेन्द्रसिंह, तहसीलदार नितिशकान्त की मौजूदगी में डिस्कॉम के एसी वसीन इकबाल परिहार, एक्सीएन गिरधारीलाल, मोहननाथ के साथ हुई सौहार्द पूर्ण वार्ता में किसानो की सभी मांगे मानने पर किसानों ने आन्दोलन समाप्त कर दिया। मानी गयी मांगो में भानीपुरा डिस्कॉम के एईएन व जेईएन को तुरन्त हटाना, 5घंटे विद्युत सप्लाई वोल्टेज सहित देना की मांग पुरी करने पर सहमति होने पर किसानों ने खुशी मनायी। इस अवसर पर कानसिंह निर्वाण प्रान्त जैविक प्रमुख, रामावतार विजारणिया सीकर संभाग अध्यक्ष, मामराज तरड जिला उपाध्यक्ष, करणीसिंह राजियासर जिला उपाध्यक्ष, गोविन्द गौड़ राजगढ़ तहसील अध्यक्ष, मिठुसिंह सरदारशहर तहसील अध्यक्ष, अमिलालगर सरदारशहर तहसील मन्त्री, रामलाल पुरोहित भानीपुरा तहसील गौ सेवा प्रमुख, रेवन्तनाथ युवा प्रमुख, भवानीसिंह रणसीसर, भागूनाथ सिद्ध, लूंणनाथ सिद्ध, परतुराम पोटलिया, बजरंगदास भौजासर छोटा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।