पानी की टंकी की जर्जर हालत,टपकती छत से गंदा पानी पीने को मजबूर गांववासी

तीन साल से कोई सुध नहीं ले रहा, तिरपाल ढक कर काम चलाया लेकिन वह भी फट गया
नीमकाथाना पाटन,(निंस)। नवघोषित नीमकाथाना जिले के निकटवर्ती गांव भूदोली ग्राम में पानी की टंकी जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। जो बिल्कुल खराब अंतिम अवस्था में पहुंच चुकी है।एक तरफ जिले की डेवलपमेंट की तैयारियां जोरों पर है तो दूसरी तरफ ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर है। यह गांव नीमकाथाना से 5 किलोमीटर की दूरी पर है तीन-चार साल से इस तरह की समस्या को ग्रामीण झेलते नजर आ रहे हैं। जागरूक लोगों ने प्रशासन व सरकार में बैठे नुमाइंदों को भी अवगत कराया है। लेकिन प्रशासन व नुमाइंदों का ध्यान पानी की टंकी की तरफ नहीं गया है यह समस्या नई नहीं है करीबन 3 साल से समस्या बताई जा रही है टंकी इतनी जर्जर अवस्था में थी कि कुछ ग्रामीणों के सहयोग से सरपंच ने पानी की टंकी के ऊपर तिरपाल तक बिछा दिया। ताकि गंदगी पानी टंकी के अन्दर ना गिर जाए। लेकिन सरपंच का कहना है कि आखिर यह कब तक चलता रहेगा हमारे गांव में बहुत अधिक समस्या है टंकी की छत का चूना टूट -टूट कर पानी के अंदर गिरते जा रही है। जानवरों की गंदगी भी पानी में जा रही है। हमें मजबूरन बस गंदा पानी पीना पड़ रहा है हमारी कोई नहीं सुन रहा है। मैंने साधारण सभा की बैठक में भी कई बार मुद्दा उठाया प्रस्ताव दिए लेकिन किसी ने कुछ सुनवाई नहीं की हमारे गांव के भूदोली की जनता अपने स्वच्छ पानी पीने के अधिकार से वंचित है।
इनका कहना है
मैं पंचायत समिति नीमकाथाना कि साधारण सभा में इस मुद्दे को लगातार 3 सालों से उठा रहा हूं। लेकिन लीपापोती होती रही है। तिरपाल भी मैंने ग्राम वासियों के सहयोग से लगाया है।
सरपंच,भूदोली, नीमकाथाना जिला