धौलपुर के पूर्व सैनिकों ने मनाया 1971 का भारत-पाक युद्ध विजय दिवस
*16 दिसंबर 2025 को धौलपुर के पूर्व सैनिकों ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद धौलपुर के अध्यक्ष रमेश सिंह परमार की अध्यक्षता में सैनिक विश्रामगृह*
धौलपुर में 1971 में भारत की पाक पर जीत का उत्सव मनाया गया।
सबसे पहले पूर्व सैनिकों द्वारा पुरानी सब्जी मंडी स्थित शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण कर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
तत्पश्चात मोटरसाइकिल रैली निकाली गई और सैनिक विश्राम गृह में भारत माता और सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
धौलपुर अध्यक्ष रमेश सिंह परमार ने 3 दिसंबर 1971 से 16 दिसंबर 1971 तक के 13 दिन के भारत-पाक युद्ध को किस वजह से और किस परिस्थिति में लड़ा गया और कैसे पाकिस्तान के जनरल नियाजी सहित 93 हजार सैनिकों को भारत के लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत अरोड़ा के सामने घुटने टेकने पड़े।उसके बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राजीव सरीन जिन्होंने यह युद्ध खुद लड़ा, भारतीय सेवा किन-किन मोर्चों पर कहां-कहां कैसे लड़ी उसको सिलसिले बार बताया।
उससे पहले धौलपुर के 1971 के युद्ध वीरों ने लड़ाई में अपने अपने योगदान के बारे में बताया।
कार्यक्रम की शोभा रहे विख्यात कवि राजवीर सिंह क्रांति ने अपनी कविता, बोल मेरी झेलम बोल, ने सबको मंत्र मुक्त कर दिया।
दूसरे सुविख्यात कवि सुरेंद्र शर्मा जी की कविता , एक बार घर चले आना , ने सबकी आंखों में आंसू ला दिए,
कार्यक्रम में वीरांगनाओं और 1971 के युद्ध वीरों को उपहार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में कार्यरत बनवारी सिंह परमार ने फौज के कमांडर और घर के मालिक का उदाहरण देकर बताया कि घर के मालिक को मालिक नहीं माली बनकर रहना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में बाड़ी शाखा अध्यक्ष कैप्टन बनवारी सिंह ने सबका आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया ।
उसके बाद परिषद ने सबको भोजन खिलाकर विदा किया गया,
कार्यक्रम में कैप्टन अशोक परमार, कैप्टन शिवराम सिंह, संरक्षक सज्जन शर्मा, सूबेदार कैलाश शर्मा ,सूबेदार यशपाल सिकरवार, सूबेदार जगदीश जगरिया, कालीचरण बघेल जी, सूबेदार मुकेश शर्मा जी, सूबेदार रामरतन सिकरवार,प्रभारी राहुल सेन, गोविंद शर्मा, सूबेदार सुरेंद्र शर्मा, राजेश शर्मा, ऋषिकेश त्यागी, सूबेदार हरवीर सिंह, राम खिलाड़ी, सूबेदार केदार बघेल, निरंजन सिंह , अमर सिंह सहित भारी संख्या में पूर्व सैनिक और 1971 के युद्ध वीर शामिल रहे,
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति