कोर्ट स्टे की प्रतिलिपि दिखाने के बावजूद भी यहाँ चला पीला पंजा

Jun 28, 2024 - 23:49
 0

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी कस्बे में शुक्रवार को तहसीलदार रजनी यादव के नेतृत्व में कस्बे में तीन जगह अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई । कस्बे के लुहार चौक में अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदार की ओर से तहसीलदार को स्टे होने की प्रतिलिपि दिखाकर अतिक्रमण हटाने के लिए रोका गया था। लेकिन तहसीलदार ने दुकान का अधिकांश हिस्सा जेसीबी के माध्यम से तुड़वा दिया। दुकानदार का आरोप है की दुकान के अंदर से समान भी नहीं निकालनें दिया। और दुकान को तोड़ दिया। जिसमें रखा कपड़े का सामान खराब हो गया। वहीं प्रशासन की टीम अन्य दो जगह से भी अतिक्रमण हटाकर कार्यवाही की। तहसीलदार रजनी यादब ने बताया कि उन लोगों ने हमें स्टे की प्रतिलिपि पेश की तो हमने अतिक्रमण को रोक दिया। भेदभाव जैसी कोई बात नहीं है, हमने नियम अनुसार कार्रवाई की है। अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही टोडी ग्राम पंचायत व  तहसीलदार  ने की।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।