प्रदर्शन कर फूंका कुश्ती संघ के अध्यक्ष का पुतला

May 1, 2023 - 16:24
 0
प्रदर्शन कर फूंका कुश्ती संघ के अध्यक्ष का पुतला

 
सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजानगढ़ के उपखंड कार्यालय पर अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण को पद से हटाने, अविलंब गिरफ्तार करवाने की मांग की गई। 
 कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया, तेजपाल गोदारा के नेतृत्व में बृजभूषण के पुतले के साथ नारेबाजी करते हुए लोग उपखंड कार्यालय पर पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया। कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया ने कहा कि देश का गौरव बढ़ाने वाली बेटियों को अगर न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट जाकर वहां से एफआईआर दर्ज करवानी पड़ती है, तो आम बेटी की क्या दशा होगी। प्रदर्शन के दौरान एडवोकेट रामकुमार मेघवाल, एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया, महबूब बड़गुजर, मुमताज काजी, जगदेव बेड़ा, पार्षद सिराज खान कायमखानी, अमजद खान कायमखानी, महेंद्र सिंह गुलेरिया, राजेंद्र बेदी, पूनमचंद मेघवाल, धनराज आर्य, एडवोकेट गंगाधर मूंड, किशनलाल छरंग, रामलाल गुलेरिया, दीपक दर्जी, जितेंद्र भार्गव, दीपक पारीक, सलीम खां, लियाकत खां, नूर मोहम्मद खान पहाड़ियान, लालचंद बैदी, महबूब बड़गुजर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।