पेयजल समस्या के समाधान की मांग 

Jun 14, 2024 - 19:39
 0



सुजानगढ़ (नि.सं.)। सांसी समाज के पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष महेश कुमार सांसी के नेतृत्व में सांसी बस्ती के लोगों ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि सांसी बस्ती में पानी की सप्लाई की बड़ी समस्या बनी हुई है।  पानी की सप्लाई 7 से 10 दिनों के बीच में आती है, जिससे इस भयंकर गर्मी में मनुष्य के अलावा जीव जंतु व जानवर भी परेशान हैं।  विभाग के अधिकारी द्वारा मौके पर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया व सप्लाई समय पर दुरुस्त करवाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान मदनलाल, सोहनलाल, सुरेश कुमार, दिलीप, मोहनलाल, ज्ञानचंद, सोनू, अजय आदि लोग उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।