निजी अस्पताल, लैब बंद रखने का निर्णय

सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय श्रीराम मंगलम हॉस्पिटल निजी अस्पताल संचालकों, चिकित्सकों एवं लैब संचालकों की बैठक रखी गई। संघर्ष समिति की अध्यक्ष डॉक्टर योगिता सक्सेना ने बताया की बैठक में आर टी एच बिल की विसंगतियों पर चर्चा की गई, जिसमें सभी ने यह निर्णय किया कि जब तक यह है बिल वापस नहीं लिया जाता तब तक सभी प्राइवेट चिकित्सक एवं हॉस्पिटल्स अनिश्चितकालीन बंद रहेंगे। प्राइवेट लैब संचालकों ने भी आरटीएच के विरोध में लैब, एक्स-रे, सीटी स्कैन, एम आर आई, सोनोग्राफी आदि अन्य जांच भी बंद रखने का फैसला लिया। वहीं सरकारी चिकित्सकों ने भी दोपहर दो बजे के बाद मरीज नहीं देखने का आश्वासन दिया।
बैठक में 3 अप्रैल को सर्वसमाज द्वारा एक महारैली निकालने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में डॉक्टर एस के छाबड़ा, डॉक्टर एनके प्रधान डॉक्टर, एस एन जांगिड़, डॉक्टर एसएन बजाज, डॉक्टर दिलीप सोनी, डॉक्टर एसएन सक्सेना, डॉक्टर धर्मवीर स्वामी, डॉक्टर अभिषेक विजयराज, डॉक्टर अभिषेक शर्मा, विजय मीणा, अनिल शर्मा, प्रदीप बैद, शंकर स्वामी, महेंद्र, श्रवण, अभिलाष छाबड़ा आदि मौजूद रहे।