बेमौसम बरसात से फसलों में नुकसान,किसान चिंतित

Mar 17, 2023 - 16:24
 0
बेमौसम बरसात से फसलों में नुकसान,किसान चिंतित


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां क्षेत्र में शुक्रवार को  एक घण्टे से भी अधिक समय तक हुई  कभी धीमी और कभी तेज बारिश ने फागुन में सावन का अहसास करवा दिया।बारिश इतनी तेज थी कि सड़कों पर पानी बह निकला।वहीं बेमौसम बरसात से किसान  चिंतित नजर आए। किसान अर्जुन धाकड़ ने बताया कि बिजौलियां क्षेत्र में कई जगहों पर अभी भी फसलें खेतों में खड़ी हुई हैं तो कई जगह कटी हुई पड़ी हैं।इस बारिश से  गेहूं,चना,जौ,इसबगोल और अफीम की फसलों में भारी नुकसान हुआ हैं।बारिश की वजह से गेहूं का दाना काला पड़ने से किसानों को उचित भाव नहीं मिल पाएगा।विदित हैं कि विगत 4 मार्च को क्षेत्र में हुई बारिश से भी  फसलों में खराबा हुआ था।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।