*कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आए चूरू, विधायकों, पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से की चर्चा

*विचार विमर्श कर की रायशुमारी
*टिकट चाहनेवालों के साथ उमड़े कार्यकर्ता
चूरू। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजस्थान के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन शनिवार देर शाम चूरू आए। रविवार कोे सर्किट हाउस में जिले के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर कांग्रेस की टिकट के लिए विधायकों संगठन के पदाधिकारियों संभावित उम्मीदवारों तथा कांग्रेस जनों से व्यापक विचार विमर्श किया। जिले की विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे कई विधायकों को चुनौती मिली तथा तारानगर व चूरू से स्थानीय प्रतिनिधि को टिकट देने की मांग उठी। टिकट चाहनेवाले पार्टी नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया।
सह प्रभारी काजी ने शनिवार रात्रि को 8:30 सर्किट हाउस में आने के बाद रात्रि को 12:00 बजे तक तथा रविवार को सुबह 7:00 बजे से 1:00 बजे तक अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से मुलाकात कर जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए रायशुमारी की। सादुलपुर विधायक का कृष्णा पूनियां तथा सरदार शहर विधायक अनिल शर्मा ने रात्रि को मुलाकात कर अपने विधानसभा क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी। वही तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया तथा सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल मैं रविवार सुबह मुलाकात कर अपने क्षेत्र के हालात से अवगत कराया। जबकि रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूसाराम गोदारा तथा इंद्राज खीचड़ आदि ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर अपने क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया। सबसे रोमांचक टिकट मांगने की रस्म का नजरिया चूरू विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला इस क्षेत्र से कांग्रेसी नेता मुस्ताक खान महिला एवं पुरुष के जुलूस के साथ ढोल नगाड़े बैनर तथा हाथों में तख्तियां लिए आए। बड़ी संख्या में आए अपने समर्थकों के साथ मुस्ताक खान सह प्रभारी से मिले। जबकि जंगशेर खान भी अपने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का जुलूस लेकर टिकट मांगने आए। महिला आयोग के अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती के समर्थक रात से ही अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल के रूप में मिलते रहे । रियाज के पुत्र हसन रियाज ने सर्किट हाउस में मोर्चा संभाल रखा। पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के पुत्र तनवीर खान के समर्थक भी रात से ही सर्किट हाउस में डेरा डाले हुए अपने समर्थकों को सहप्रभारी काजी से मिला रहे थे।
पूर्व विधायक भालू खान के पुत्र शमशेर खान भी अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए काजी के सामने अपना दावा प्रस्तुत किया।
आश्चर्यजनक तरीके से कांग्रेस के सबसे सीनियर रियाजत अली खान ने टिकट मांगा उन्होंने कहा काजी को अपना बायोडाटा देते हुए कहा कि मुझे कुछ नहीं कहना आप मेरा बायोडाटा पढ़कर मेरे बारे में निर्णय करें। आरिफ खान भी अपने समर्थकों के साथ लगे हुए थे। अनुसूचित जाति जनजाति के समर्थकों ने रामप्रताप कांटिवाल के लिए टिकट का दावा प्रस्तुत किया। कुछ लोगों ने मजबूत और जिताऊ प्रत्याशी के रूप में पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा के नाम की भी पैरवी करते नजर आए लेकिन पूर्व प्रधान स्वयं नहीं आए।
सर्किट हाउस में कांग्रेसियों का जमावड़ा तब तक लगा रहा जब तक काजी निजामुद्दीन जयपुर के लिए रवाना नहीं हो गए। कांग्रेस की टिकट मांगने की रस्म में एक आश्चर्यजनक बात यह रही कि कुछ समर्थक आए तो किसी ओर के नाम पर परंतु पैरवी किसी और की कर गए। गत विधानसभा चुनाव लड़े रफीक मण्डेलिया नहीं आए लेकिन उनके समर्थक अवश्य नजर आए। रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पुसाराम गोदारा सहित पार्टी के कई पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमण्डल काजी से मिला और चर्चा की।
कृष्णा पूनियां को नहीं मिली चुनौती
*विधायक कृष्णा पूनियां को नहीं चुनौती
सादुलपुर की विधायक कृष्णा को कोई चुनौती नहीं मिली। पूनियां पहले दिन ही सह प्रभारी से भेंट कर विचार विमर्ष किया। इनके अलावा सादुलपुर से किसी भी नेता ने कोई दावा नहीं किया। सुजानगढ़ से विधायक मनोज मेघवाल को चुनौती देते हुए कांग्रेस की टिकट की दावेदारी करने वाला कोई नहीं था।
*सरदारशहर से राजकरण चौधरी का दावा
सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनिल शर्मा पहले ही काजी से मिल चुके थे लेकिन उन्हें चुनौती भी मिल गई। सरदारशहर की चेयरमैन राजकरण चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने एक साथ मिलकर टिकट की दावेदारी की।
तारानगर से बुडानियां को चुनौती, स्थानीय की मांग
तारानगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नरेन्द्र बुडानिया को चुनौती देते हुए किसान नेता महासिंह सिहाग के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों का प्रतिनिधिमंडल मिला जिनमें डॉक्टर महेश शर्मा, महन्त सुरेंद्रसिंह राठौड़, जयसिंह मेघवाल पूर्व प्रधान नरेश सहारण जैलदार व नरेन्द्र दूत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सह प्रभारी काजी से मिले और जोरदार तरीके से टिकट की मांग की। तारानगर के प्रतिनिधिमंडल ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस की टिकट स्थानीय व्यक्ति को दी जाए।
चूरू को चाहिए स्थानीय प्रत्याशी
सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन के समक्ष चूरू विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय प्रत्याशी का मुद्दा हावी रहा। चूरू शहर ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम चोटिया, लालचंद सैनी, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानवेंद्र बुडानिया, रतनलाल जांगिड़, सुबोध मासूम, महेश मिश्रा, मुबारक भाटी, आबिद खान मोयल मुबारकभाटी, सिराज जोईया व विश्वनाथ सैनी आदि ने आगामी चुनाव मे किसी स्थानीय कार्यकर्ता को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने की मांग की है। जिस पर काजी ने कांग्रेसजनों की भावनाओं को उच्च नेतृत्व तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।