मुख्यमंत्री गहलोत घोषणा के अलावा कुछ नही किया_अहलावत
जिले में औधोगिक क्षेत्र के सिर्फ बोर्ड लगे काम नही हुए
कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल में 2017 में उदयपुरवाटी व सूरजगढ़ को जोड़ने की डीपीआर तैयार हो गई थी,परन्तु वर्तमान सरकार अब फाइल आगे नही बढ़ा रही...
झुंझुनू की पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब भी सत्ता में आते हैं तो शिवाय घोषणाओं के और कुछ नहीं करते अहलावत ने कहा कि वर्तमान में झुंझुनू जिले में औद्योगिक क्षेत्र घोषित किए गए हैं लेकिन एक भी औद्योगिक क्षेत्र को धरातल पर नहीं उतारा गया है अभी तक औद्योगिक क्षेत्रों के लिए सरकार जमीन अवाप्ति की कार्रवाई भी पूरी नहीं कर पाई है ऐसे में युवाओं के रोजगार को लेकर बंधी उम्मीद अब धीरे-धीरे समाप्त होने लगी है अहलावत ने आगामी चुनाव में भाजपा सरकार आने का दावा करते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है उदयपुरवाटी और सूरजगढ़ क्षेत्र में पेयजल की भयंकर किल्लत होने के बावजूद इन क्षेत्रों को कुंभाराम लिफ्ट कैनाल के पानी से मरहूम रखा गया है अभी तक 2017 में भाजपा सरकार के कार्यकाल में कुंभाराम लिफ्ट कैनाल में उदयपुरवाटी सूरजगढ़ को जोड़ने के संबंधित डीपीआर तैयार कर ली गई थी वित्त विभाग से मंजूरी भी जारी हो गई थी लेकिन उसके बावजूद वर्तमान सरकार उस फाइल को आगे नहीं बढ़ा पाई है। इस प्रकार की कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से उदयपुरवाटी व सूरजगढ़ क्षेत्र को पानी दिए जाने की मंशा पूरी तरह नकारात्मक है आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों को कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी पीने के लिए मिल सकेगा अहलावत मंगलवार को उदयपुरवाटी से खाटू श्याम जी के निशान पदयात्रा में शामिल होकर बाबा के जयकारे लगाते हुए नजर आई।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति