चौमू नगरपालिका बना नगर परिषद मुख्यमंत्री ने बजट में की घोषणा

Feb 10, 2023 - 16:02
 0
चौमू नगरपालिका बना नगर परिषद मुख्यमंत्री ने बजट में की घोषणा

मनोनीत पार्षद राजेश वर्मा ने उठाया था मुद्दा

चौमू बनेगा नगर परिषद तो होगा अधिक विकास नाम से जयपुर टाइम्स ने प्रमुखता से की थी खबर प्रकाशित
 
चौमू निस। चौमू नगरपालिका को नगर परिषद बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा बजट में की गई।  नगर वासियों ने खुशी जाहिर कर मिठाईयां बाटी चौमू नगर परिषद बनाओ संघर्ष समिति द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी की चौमू नगर पालिका को नगर परिषद बनाया जाता है तो चौमू में विकास को गति मिलेगी। नगर पालिका में मनोनीत पार्षद राजेश वर्मा ने नगर परिषद बनाने के लिए कई बार ज्ञापन भी दिया और बजट घोषणा से पूर्व भी मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर चौमू नगर पालिका को नगर परिषद बनाने की पुरजोर मांग की गई थी। पार्षद राजेश वर्मा ने बताया कि आज हमारे संघर्ष को सफलता मिली इस खुशी में सभी शहर वासियों ने खुशियां मनाई और आपस में मिठाई खिलाकर खुशियां जाहिर की तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।