कार और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत का मामला, प्रशासन से सुलह के बाद पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द ।

श्रीमाधोपुर ।थाना इलाके के बागरियावास गांव में बस स्टैंड के पास रविवार शाम को कार और बाइक की भिड़ंत हो गई थी।हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक की पहचान बागोरी की ढाणी थोई निवासी राहुल सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी के रूप में हुई। मृतक के शव को सीएससी श्रीमाधोपुर की मोर्चरी में रखवाया गया । सोमवार को मृतक के परिवार जन तथा अन्य ग्रामीण अस्पताल के बाहर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हो गए तथा 5 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया तथा मांगे नहीं माने जाने तक पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस की सूचना पर तहसीलदार लोकेंद्र सिंह मीणा मौके पर आए जिन्हें मृतक के परिवार जन व अन्य लोगों के एक हस्ताक्षर युक्त मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सोंपा तथा 2 घंटे तक अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया । ज्ञापन में मृतक के परिवार को 25 लाख मुआवजा देने, मृतक की पत्नी को ग्राम पंचायत थोई की आंगनबाड़ी केंद्र में नियुक्ति करने , मृतक के परिवार को बीपीएल में शामिल करने, कार के चालक को कार सहित गिरफ्तार करने तथा मृतक परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए उसके बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार द्वारा वहन करने आदि मांगे थी। प्रशासन व ग्रामीणों के बीच सहमति होने पर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया तथा शव परिजनों को सौंप दिया गया। ज्ञापन देते समय जयरामपुरा के पूर्व सरपंच मक्खन लाल सैनी, थोई सरपंच राम प्रकाश सैनी ,फूलचंद ,अनिल कुमार, अशोक कुमार, बालूराम, ओमप्रकाश सैनी(प्रधान), मदन लाल सैनी, नंदकिशोर सैनी, पूर्व वैज्ञानिक सीताराम सैनी, मुकेश कुमार सैनी सब्जी वाले, राजू बागवान, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाधक्ष श्याम चौधरी ,नरेंद्र शिवम, ओम प्रकाश सैनी, भगवान सहाय सैनी, रूड़मल सैनी लिसाड़िया ,पूरणमल थोई, एड.हंसराज सैनी, राजेश ठेकेदार,सोहन सैनी, सागर मल सैनी रतन लाल सैनी,बाबुलाल सैनी, गोवर्धन लाल सैनी, मालीराम सैनी, शोलु सैनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।