गाड़िया लुहारों ने मांगी व्यवसाय के लिए जगह
सुजानगढ़ (नि.सं.)। उपखंड अधिकारी सुजानगढ़ के नाम एक ज्ञापन सौंपकर जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार मेघवाल ने मांग की है कि मांडेता में रहने वाले गाड़िया लुहारों के व्यवसाय के लिए नगरपरिषद जगह उपलब्ध करवाये। गाड़िया लुहारों के साथ में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि फरवरी माह में जब उन्हें मांडेता में स्थित जमीन के पट्टे देकर स्टेशन रोड़ से हटाया गया था, तब नगरपरिषद ने आश्वासन दिया था कि आपको दुकान लगाने के लिए बाजार में सड़क पर जगह उपलब्ध करवा देंगे। लेकिन मांडेता में जाने के बाद आज तक चार माह बीत गए हैं और हमें दुकान व व्यवसाय के लिए जगह नहीं दी जा रही है। जिसके कारण हमें खाने के लाले पड़ रहे हैं। इसलिए हमारा रोजगार चलाने की व्यवस्था की जावे। ज्ञापन सौंपने के दौरान दुर्गा लुहार, मदन लुहार, गोपाल लुहार, लियाकत खां, हनुमान, भंवरी देवी, सांवरमल, पवन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति