चापटिया तलाई में नया नाला लाने की योजना से जनता में रोष  

Nov 16, 2024 - 21:29
 0
चापटिया तलाई में नया नाला लाने की योजना से जनता में रोष  

 

जयपुर टाइम्स, सुजानगढ़। 
शहर के भोजलाई बास में रहने वाले लोग नगरपरिषद की नई योजना से परेशान हैं, जिसमें प्रगति नगर का पानी चापटिया तलाई में डालने के लिए एक और बड़ा नाला बनाया जा रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इससे बारिश के दौरान जलभराव की समस्या और विकराल हो जाएगी।  

चापटिया तलाई पहले से ही जलभराव की समस्या से जूझ रही है। हर बारिश में यहां कब्रिस्तान और श्मशान घाट जाने के रास्ते बंद हो जाते हैं। शव यात्राओं को वैकल्पिक मार्ग से ले जाना पड़ता है। भूतनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए हर साल अस्थाई पुल का निर्माण करना पड़ता है। अब नया नाला बनने से स्थिति और खराब होने की आशंका है।  

सभापति निलोफर गौरी ने कहा कि जहां जल का परंपरागत भराव होता है, वहां पानी जाएगा। प्रगति नगर का पानी पहले से ही इस तलाई में आता था। वहीं, स्थानीय निवासी वेदप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि 2019 से चापटिया तलाई में जलभराव के कारण लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।  

नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच ने नगरपरिषद की आलोचना करते हुए कहा कि चापटिया तलाई पहले से ही अपनी क्षमता से अधिक भरी रहती है। अगर प्रगति नगर का पानी भी इसमें आएगा, तो यह क्षेत्र सालभर जलमग्न रहेगा। वार्ड 38 की पार्षद मीनाक्षी स्वामी ने भी सुझाव दिया कि प्रगति नगर का पानी दूसरी दिशा में डिस्पोजल किया जाना चाहिए।  

स्थानीय लोग इस फैसले का विरोध कर रहे हैं और समाधान की मांग कर रहे हैं। नगरपरिषद पर समस्या बढ़ाने का आरोप लगाते हुए, लोग जल्द ठोस कदम उठाने की अपील कर रहे हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।