भाजपा नेत्री चौधरी ने दी समाज सूधारक सारण को  श्रद्धांजलि।

Mar 26, 2023 - 13:40
 0
भाजपा नेत्री चौधरी ने दी समाज सूधारक सारण को  श्रद्धांजलि।

भाजपा नेत्री चौधरी ने दी समाज सूधारक सारण को  श्रद्धांजलि। --बाडमेर--ग्राम पंचायत रावतसर के पूर्व सरपंच , समाजसेवी व समाज सुधारक बालाराम सारण के निधन पर रविवार को निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार डा प्रियंका चौधरी ने उनके निवास प्रेमसागर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नरपतराज मूढ़, भाजपा नेता खेताराम जाखड़, विजेन्द्र गोदारा,दीपक कड़वासरा, एडवोकेट डालूराम, पूर्व प्रधान सिणधरी गोमाराम लेघा, कुड़ी भगतासनी तहसीलदार पेमाराम पुनिया, सिणधरी विकास अधिकारी अमरसिंह पोटलिया, सहित प्रबुद्धजनों व ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ग्रामीण मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।