सीवरेज कार्य की खुदाई के दौरान टूटी पानी की बड़ी लाइन, तीन दिनों से आधे शहर की पानी सप्लाई बंद, पानी के लिए आमजन परेशान

सरदारशहर। शहर के बीकानेर रोड पर जाट विकास परिषद के आगे सीवरेज कार्य की खुदाई के दौरान सूर्य मंदिर की तरफ आने वाली बड़ी पाइपलाइन के टूटने से पिछले 3 दिनों से आधे शहर की पानी सप्लाई पूरी तरह बंद है। जिससे बिना पानी के घरों में लोग परेशान हो रहे हैं। पिछले 3 दिनों से पाइप लाइन को ठीक करने के लिए जलदाय विभाग के कर्मचारी, अधिकारी व एलएनटी कंपनी के कर्मचारी जुटे हुए हैं। लेकिन पिछले 3 दिनों से पाइपलाइन में कोई सुधार नहीं किया गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। जलदाय विभाग के अधिकारी रामदेव पारीक ने बताया कि सीवरेज लाइन खुदाई के कार्य के दौरान सूर्य मंदिर की तरफ जाने वाली बड़ी पानी की पाइप लाइन टूटने से पानी की सप्लाई 3 दिनों से बंद है। एलएनटी कंपनी के द्वारा सीवरेज लाइन की खुदाई के दौरान पाइप लाइन टूट गई। जिससे आधे शहर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जलदाय विभाग के कर्मचारी और हम सब मौके पर उपस्थित रहकर लाइन को सही करवाने का प्रयास किया जा रहा है। लाइन के आसपास मिट्टी खुदाई के दौरान कुछ समस्याएं आ रही है। लेकिन समस्या के समाधान को लेकर मौके पर कर्मचारियों को लगाया गया है। जल्द ही पाइपलाइन को सही करके पानी की सप्लाई चालू की जाएगी। आपको बता दें बीकानेर रोड पर जाट विकास परिषद के आगे पाइप लाइन टूटने से आसपास के दुकानदारों की भी परेशानी बढ़ गई है। पिछले 3 दिनों से दुकानदार अपना व्यापार नहीं कर पा रहे हैं। बीकानेर रोड पर भी वाहनों को आने जाने में भी परेशानियां हो रही है। अब देखना यह होगा कि जलदाय विभाग व एलएनटी कंपनी के कर्मचारी कब तक पाइपलाइन को सही कर आमजन को राहत देता है।