सुमेरपुर में एसीबी की बडी कार्यवाही: तत्कालीन आयुक्त योगेश आचार्य के संभावित ठिकानों पर हुईं एसीबी की रेड
सुमेरपुर व सांचौर में कई अहम दस्तावेज और नकदी मिलने की मिली जानकारी
एसीबी ने किया बड़ा खुलासा:
आरोपी योगेश आचार्य के विभिन्न ठिकानों की तलाशी में 22 लाख रुपये से अधिक नकदी ,07 आवासीय,व्यावसायिक भूखंडों के दस्तावेज,04 लग्जरी वाहन, 40 से अधिक महंगी ब्रांडेड घड़ीयां,एक गोल्ड प्लेटेड मोबाइल फोन,सोने चांदी के आभूषण लगे हाथ।
सुमेरपुर। शुक्रवार को शहर के कोलीवाडा रोड पर स्थित एक फार्म हाउस पर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्राप्त सूत्रों की जानकारी के अनुसार सुमेरपुर नगर पालिका के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी एवं सांचौर आयुक्त योगेश आचार्य के कोलीवाडा गांव में फार्म हाउस पर पाली एसीबी ने बड़ी कार्रवाई और छापेमारी की । सुमेरपुर पालिका में लंबे समय तक आयुक्त पद पर रहे योगेश आचार्य पर अधिक सरकारी संपत्ति रखने की शिकायत को लेकर एसीबी की टीम ने कोलीवाडा फार्म हाउस पर पहुंचकर रेड की। जहां एसीबी की टीम को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं,जिसमे दस्तावेज के साथ नकदी मिलने की भी जानकारी सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि नगर पालिका आयुक्त सुमेरपुर पोस्टिंग के दौरान काफी विवादों में रहे हैं और कोलीवाडा गांव में फार्म हाउस जैसे अनेक ठिकानों पर विकसित करने की बात सामने आ रही हैं। हालांकि तत्कालीन आयुक्त के इस मामले को लेकर एसीबी बड़ा खुलासा करेगी। सुमेरपुर कोलीवाडा रोड़ पर स्तिथ कृषि फार्म पर हुई कार्रवाई में करीबन सुबह 7:00 बजे टीम पहुंची। सूत्रों की जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में एसीबी की कार्रवाई में सुमेरपुर,जालौर, सिरोही, पाली,सांचौर, बाड़मेर,जोधपुर समेत अन्य जगहों पर आयुक्त आचार्य के वहां छापेमारी चल रही है। इस दौरान एसीबी की टीम ने आचार्य के दो सहायकों पर भी छापे मारी की कार्रवाई की है। सूत्रो के अनुसार संभावित ठिकानों पर नकद रुपए तथा हम दस्तावेज मिले हैं। इस मौके पर एएसपी खीव सिंह, एएसआई लक्ष्मण सिंह,हेड कांस्टेबल मोहनलाल,भवानी सिंह,पुनाराम, कौशल्या पूरी टीम मौजूद रहें। कार्रवाई के दौरान टीम ने एक-एक बक्सा तथा अलमारी समेत अन्य ठिकानों की तलाशी ली।
भ्रष्टाचार को लेकर एसीबी टीम सख़्त
राजस्थान में बढ़ते
भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार एवं एसीबी डीजी प्रकाश महेरडा काफी बेहद गंभीर है। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार एसीबी की कार्रवाई हो रही है। फर्जी पट्टे बनाने और अवैध सरकारी संपत्ति रखने व जोड़ने को लेकर एसीबी के अधिकारी सतर्क हैं। एसीबी ने राजस्थान में अब तक कहीं ठिकानों पर छापे मारी की है। छापेमारी के लिए एसीबी डीजी ने एक दर्जन से अधिक टीमों का गठन कर जयपुर जोधपुर सांचौर जालौर सुमेरपुर में एसीबी की टीम चर्च ऑपरेशन चलाकर कार्यवाही कर रही है। जयपुर स्वायत शासन विभाग अतिरिक्त निजी सचिव विमलेश कुमार के ठिकानों पर चर्च रेड की,जहां विमलेश के चार ठिकानों पर छापेमारी हुई। वहीं जालौर जिले के सांचौर नगर परिषद में अयुक्त के पद पर कार्यरत योगेश आचार्य के वहां कार्यवाही को अंजाम दिया जहां एसीबी टीम की जानकारी के अनुसार 09 ठिकानों पर रेड हुई। आयुक्त योगेश आचार्य के 09 ठिकाना पर हुई कार्रवाई में घर से 19 लाख रूपये और बड़ी संख्या में दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। गठित एसीबी की टीम ने दफ्तर में जाकर भी दस्तावेज खंगाले। एसीबी एडीजी श्रीवास्तव, डीआईजी हरेंद्र महावर,कालूराम रावत,डॉक्टर रवि जैसे अभिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं और मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं। एसीबी एसपी संदीप सारस्वत, सुनील सियाग की टीम लगातार
कार्रवाई कर रही हैं।
सुमेरपुर पालिका दफ्तर में छाया सन्नाटा
सुमेरपुर में एसीबी की छापेमारी की कार्रवाई को लेकर जानकारी मिलते ही सुमेरपुर नगरपालिका में शुक्रवार को पूरे दिन
सन्नाटा छाया रहा और कार्यलय में सुनसान नजारा देखने को मिला। एसीबी की सूचना मिलते ही सुमेरपुर नगर पालिका कार्यालय चर्चा का विषय बना। सूत्रों की जानकारी के अनुसार कार्यवाही की भनक लगते ही अधिकारी,जनप्रतिनिधि अपने दफ्तर से गायब रहें। वही एसीबी की कार्रवाई में कई अहम बड़े दस्तावेज हाथ लगे हैं जिसमें कई दिग्गज जनप्रतिनिधियों के दस्तावेज मिलने की जानकारी सामने आ रही है। सुमेरपुर में एसीबी की सूचना मिलते ही अधिकारी,कर्मचारी,जनप्रतिनिधि दफ्तर में नही दिखे।
एसीबी ने अधिक संपत्ति का किया बड़ा खुलासा
एसीबी की कार्यवाही में सांचौर, सुमेरपुर,पाली,जोधपुर,जयपुर में सहायक प्रशासनिक अधिकारी व कार्यवाहक आयुक्त नगर परिषद सांचौर के विरोध दर्ज आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में टीम ने तलाशी ली जहां नोट ठिकानों पर छापेमारी में 22 लख रुपये से अधिक नकद राशि अन्य ठिकानों पर मिली। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर शुक्रवार को एसीबी की टीम ने अन्य ठिकानों पर कार्यवाही करते हुए सांचौर में योगेश आचार्य सहायक प्रशासनिक अधिकारी व कार्यवाहक आयुक्त नगर परिषद के विरुद्ध दर्ज आय से अधिक संपत्ति करने के प्रकरण में आरोपी के संभावित 09 ठिकानों पर छापा मार कर तलाशी अभियान चलाया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिर्देशक डॉक्टर रवि प्रकाश ने बताया कि बताया कि मुख्यालय को गोपनीय शिकायत मिली थी की योगेश आचार्य नगर परिषद आयुक्त सांचौर द्वारा अपने एवं अपने परिजनों के नाम से भ्रष्टाचार के साधनों द्वारा अपनी अवैध आय से अधिक संपत्तियां अर्जित की है जिसकी बाजार कीमत करोड़ों रुपयो से अधिक बताई जा रही है। शिकायत पर एसीबी ने जोधपुर ग्रामीण इंटरजर्नलिस्ट शाखा द्वारा शिकायत का सत्यापन किया जाकर आय से अधिक संपत्तियां अर्जित का ममला
पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। इस प्रकरण को लेकर एसीबी जोधपुर के उपमहानिरीक्षक हरेंद्र महावर के सुपरविजन में विशेष अनुसंधान इकाई जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में सक्षम न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त किया जाकर एसीबी की विभिन्न टीमों के साथ शुक्रवार को अलसुबह आरोपी के सांचौर,सुमेरपुर,पाली,जोधपुर, जयपुर स्थित 09 ठिकानों पर तलाशी की कार्यवाही की गई। महेरड़ा ने बताया कि आरोपी योगेश आचार्य के विभिन्न ठिकानों की तलाशी में 22 लाख रुपए से अधिक नकद राशि,07 आवासीय, व्यावसायिक भूखंडों के दस्तावेज,
चार लग्जरी वाहन, 40 से अधिक महंगी ब्रांडेड घड़ीयां, एक गोल्ड प्लेटेड मोबाइल फोन,सोने चांदी के आभूषण हाथ लगे हैं। इसके अलावा टीम को एक बैंक लॉकर एवं अनेक बैंक खाता भी मिले हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को जांच में प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार आरोपी योगेश आचार्य द्वारा करोड़ों रुपये की बाजार कीमत की अनेक परिसंपत्तियों अर्जित करने का अनुमान है जो उनके वैध आय से आनुपातिक रूप से कहीं गुना अधिक हैं। एसीबी अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती श्रीवास्तव के निर्देशन में एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी हैं। इस मामले में एसीबी द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा । ब्यूरो के महानिदेशक डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरडा ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413 502 834 पर 24 घंटे संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देवे जिससे आपके वेद कार्यों को करवाने में पूरी मदद करेगी।