भंवरू खां की स्मृति में रक्तदान शिविर, 335 यूनिट रक्तदान

जयपुर टाइम्स।
चूरू। सामाजिक समरसता और जनसेवा को समर्पित पूर्व पार्षद और समाजसेवी भंवरू खां की स्मृति में वार्ड 58-59 मोहल्ला ईदगाह स्थित मदरसा तालीमुल कुरआन में सर्व समाज द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भंवरू खां को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिविर की मुख्य झलकियां
विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि भंवरू खां ने जनसेवा को अपने जीवन का ध्येय बनाया और उनकी स्मृति हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। भाजपा नेता पराक्रम सिंह राठौड़ और कांग्रेस नेता रियाजत अली खान ने भंवरू खां की सामाजिक सेवाओं को सराहा।
335 यूनिट रक्तदान
शिविर के संयोजक अजीज खान ने बताया कि युवाओं ने शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए 335 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अहसान गौरी ने रक्तदान के लाभों पर प्रकाश डाला।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
शिविर में पूर्व एडिशनल एसपी इस्माइल खान, मदन गोपाल बालान, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, अख्तर खान, और अन्य कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
टीमों का सहयोग
राजकीय भरतिया जिला अस्पताल, जीवन रेखा अस्पताल और शेखावाटी ब्लड बैंक की टीमों ने शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
कार्यक्रम के अंत में अजीज खान और जावेद खान ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने सामाजिक सरोकारों को नई ऊर्जा प्रदान की।