पाबूजी गौशाला दांता में हरे चारे की गाड़ी की भेंट

Mar 22, 2023 - 05:43
Mar 22, 2023 - 05:47
 0

बाडमेर--बाडमेर के दांता में पाबूजी राठौड़ गौशाला में मंगलवार अमावस्या को गौ सेवा भक्त ग्रुप गंगासरा ने एक हरे चारे की गाड़ी गौशाला में भेंट की। गौभक्त चंद्रसिंह हुड्डा ने बताया कि गायों की सेवा के लिए गंगासरा पंचायत के लोगों द्वारा पिछले काफी समय से एक ग्रामीणों द्वारा एक ग्रुप बनाया गया है जिसमें गंगासरा गांव व आसपास के लोग जुड़े हुए हैं। और ग्रुप के लोग प्रत्येक महीने गौशाला आकर हर महीने तकरीबन 30-50000की सहायता कर रहे हैं। गौ शाला संचालक दयालपुरी महाराज ने बताया कि यहां बड़ी गौशाला है और हर दिन हजारों लोग गौ सेवा करने आ रहे हैं  कोई भी आमजन गौशाला हेतु आर्थिक सहायता करना चाहता है तो इस फोन पे नंबर-*7665800130और खाता संख्या7213089723आईएफसी कोड -KKBK0003711पर सहयोग कर सकते हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।