बालाजी मन्दिर की देन पेटी ले गये चोर

Nov 24, 2024 - 21:31
 0
बालाजी मन्दिर की देन पेटी ले गये चोर


सवाई माधोपुर 24 नवम्बर। बालाजी मंदिर गांव दोबड़ा खुर्द में गुरुवार रात को अज्ञात चोर मंदिर कि दान पेटी को चुरा कर जंगल की ओर ले गए।
गांव वालों ने बताया कि दशहरा से पहले भी मन्दिर में ऐसी घटना पूर्व में हुई थी जिस पर मंदिर में चोरी की सूचना सूरवाल थाने में दी गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा इस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके चलते गुरुवार को मंदिर में दुबारा चोरी की घटना हो गई।
जानकारी के अनुसार बालाजी मंदिर में चोरी से श्रद्धालुओं ग्रामीणों में भारी रोष है। मंदिर में चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना लेकर ग्रामीण सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करेगें।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।