गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर संस्था की आई डी पासवर्ड हड़पने का प्रयास, पुलिस ने निजी शिक्षण संस्था के जिलाध्यक्ष प्रकाश भाकर के ख़िलाफ़ शुरू की जांच

सीकर/ बीकानेर- स्थानीय जीण माता रोड, तमाखुपूरा स्थिति अरावली शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की सचिव श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि उनकी संस्था को हड़पने के उद्देशय से सीकर जिला निजी शिक्षण संघ के अध्यक्ष प्रकाश भाकर पुत्र रामदेव भाकर निवासी ग्राम पायली तहसील डीडवाना व भँवरी देवी पत्नी प्रकाश भाकर ने बनावटी दस्तावेज पेश कर सविता अग्रवाल की संस्था के आई डी पासवर्ड हथियाने का प्रयास किया। जानकारी मिलने पर श्रीमती सविता अग्रवाल ने पुलिस थाने में उपस्थिति होकर परिवाद प्रस्तुत कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रकाश भाकर पर पूर्व से भी कई मुकदमे दर्ज है।