सेना का जवान शहीद, अंतिम यात्रा में उमड़े हजारों लोग 

सेना का जवान शहीद, अंतिम यात्रा में उमड़े हजारों लोग 

तारानगर

तारानगर के निकटवर्ती गांव खरतवास का सेना का जवान शहीद हो गया। तारानगर तहसील के गांव खरतवास निवासी कृष्ण कुमार (38) सीमा सुरक्षा बल की 104 वी वाहिनी में कॉन्स्टेबल के पद पर 
श्रीनगर के गुलमर्ग में कार्यरत्त था। सैनिक कृष्ण कुमार को मंगलवार को हार्टअटैक आ गया जिस कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में ब्रेन हेमरेज होने से इलाज के दौरान सैनिक कृष्ण कुमार की मौत हो गई। सेना के जवान शहीद कृष्ण कुमार का पार्थिव देह लेकर बुधवार सुबह उनके पैतृक गांव खरतवास पहुंचे। ज्योंही तिरंगे में लिपटा हुआ शहीद कृष्ण कुमार का पार्थिव देह गांव में पहुंचा तो परिजनों व ग्रामीणों की आंखें नम हो गई। शहीद कृष्ण कुमार के घर के आगे व पार्थिव देह के पास ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। कृष्ण कुमार के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। 
शहीद कृष्ण कुमार का दोपहर करीब 12 बजे पूरे सैनिक सम्मान के साथ गांव की शमशान भूमि में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद कृष्ण कुमार के पुत्र आकाश ने शहीद को मुखाग्नि दी। सैनिकों ने शहीद कृष्ण कुमार को सलामी दी। शहीद कृष्ण कुमार के अंतिम यात्रा में हजारों ग्रामीण उमड़े। अंतिम यात्रा से पूर्व शहीद कृष्ण कुमार के सम्मान में गांव के सैकड़ों युवाओं ने तिरंगा रैली निकाली व शहीद कृष्ण कुमार अमर रहे के जमकर नारे लगाए। तारानगर विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया, विधानसभा प्रत्याशी राकेश जांगिड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि शहीद कृष्ण कुमार के अंतिम यात्रा में शामिल हुए।