नेहरू गार्डन में सौन्दर्यकरण के साथ जनोपयोगी सुविधाएं कराई जा रही है विकसित

अलवर। नगर विकास न्यास के सचिव अशोक कुमार योगी ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन पर यूआईटी द्वारा नेहरू गार्डन में सौन्दर्यकरण के साथ जनोपयोगी सुविधाएं विकसित कराई जा रही है।
यूआईटी सचिव ने बताया कि नेहरू गार्डन में आधुनिक एक्यूप्रेशर टाईल का एक्यूपाथ बनाया गया है। यह एक्यूपाथ स्वास्थ्य की रक्षा, तंत्रिका संबंधित बीमारी जैसे सिरदर्द, लकवा, पक्षाघात, तंत्रिका तंत्र, हाईपोथाइराइड, पांचन तंत्र के रोग, गैस्ट्राइटिस, कब्ज, मधुमेह, श्वसन प्रणाली के रोग, मूत्र और जननांग प्रणाली के रोग एवं मोटर प्राणी के रोग के मरीजों द्वारा इस पथ पर नंगे पैर चलने से लाभ होता है।
उन्होंने बताया कि नेहरू पार्क के अन्दर नाले की तरफ रेलिंग को उंचा किया जाने का कार्य किया जा रहा है तथा महिलाओं के लिए पार्क में एक भाग में चारों तरफ स्टील की रेलिंग लगाई जाकर एक पृथक से विभिन्न सुविधाएं विकसित की जाएगी जिसमें जिम, प्लेइंग इक्यूपमेंट्स, खेलकूद के सामान आदि लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पार्क में महिलाओं की सुविधा हेतु महानगरों की तर्ज पर एक पिंक टॉयलेट का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें मदर फीड रूम, चेंजिंग रूम, वाशबेशिन, एचडब्यूसी, डब्यूसी, वैन्डिग मशीन तथा महिलाओं के बैठने के लिए आधुनिक चैयर एवं वेटिंग रूम तैयार करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिंक टॉयलेट में महिलाओं के लिए वाईफाई, एसी, गीजर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिंक टॉयलेट की मैन्टीनेंस एवं सुरक्षा गार्ड का कार्य भी महिलाओं द्वारा किया जाएगा। साथ ही पार्क के एक भाग में एक ट्यूबवैल लगाया गया है जो पिंग टॉयलेट में पानी सप्लाई, प्लांटेशन में उपयोगी साबित होगा तथा नगर विकास न्यास के द्वारा आधुनिक कैमरे भी लगाए गए हैं। निकट भविष्य में यह टॉयलेट महिलाओं एवं बालिकाओं एवं छोटी बच्चियों के लिए कारगर साबित होगा।