सीएम और पीसीसी चीफ के आश्वासन के बाद रावणा राजपूत समाज में जगी मेजर दलपत सिंह हाइफा स्मृति कल्याण बोर्ड की उम्मीद

आगामी दिनों में रावणा राजपूत समाज के सैकड़ों लोग पहुंचेंगे जयपुर स्थित सीएम आवास
सीकर। राजस्थान में आजादी से लेकर अब तक अपने मूलभूत अधिकारों के लिए सरकारों से गुहार लगा रहे रावणा राजपूत समाज को अब राजस्थान कि कांग्रेस सरकार की ओर से मिले पुख्ता आश्वासन के बाद अपनी कुछ लंबित मांगों के पूरा होने की उम्मीद दिखाई देने लगी है। ज्ञात रहे कि प्रदेश में रावणा राजपूत समाज पिछले कई वर्षों से मेजर दलपत सिंह हाइफा स्मृति कल्याण बोर्ड का गठन करने व राजस्थान में रावणा राजपूत समाज के साथ मुगलकालीन समय से जुड़े अलग-अलग नामों को हटाकर राजस्व रिकॉर्ड में सिर्फ एक नाम रावणा राजपूत दर्ज कराने सहित अपनी अन्य वाजिब मांगों को लेकर संघर्ष करता आ रहा है। लेकिन कई सरकार आई और चली गई परंतु रावणा राजपूत समाज की वाजिब मांगे अभी तक पूरी नहीं हो पाई जिसके चलते रावणा राजपूत समाज आज तक पिछड़ा हुआ है। सामाजिक जागृति और प्रदेश के रावणा राजपूत समाज के प्रबुद्ध जनों के प्रयास के चलते अब राजस्थान सरकार से मेजर दलपत सिंह हाइफा स्मृति कल्याण बोर्ड के गठन होने सहित कुछ मांगे पूरी होने की उम्मीद जगी है। पिछले दिनों समाज के प्रबुद्ध जनों के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित प्रदेश सरकार से से भी बोर्ड गठन सहित मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई। पीसीसी चीफ डोटासरा ने अपना सकारात्मक रुख दिखाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी रावणा राजपूत समाज की मांगों को वाजिब बताते हुए जल्द पूरा करने की पैरवी की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जल्द बोर्ड का गठन करने के आश्वासन के बाद अब रावणा राजपूत समाज को सामाजिक और राजनीतिक विकास होने की संभावनाएं नजर आने लगी है। मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ के मेजर दलपत सिंह हाइफा स्मृति कल्याण बोर्ड के गठन करने के आश्वासन के बाद पूरे प्रदेश के रावणा राजपूत समाज के लोगों ने जल्द ही जयपुर जाकर मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ का आभार जताने के लिए अपने स्तर पर बैठकों का दौर भी शुरू कर दिया है। आगामी कुछ दिनों में बड़ी संख्या में प्रदेश भर के रावणा राजपूत समाज के लोग जयपुर मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री से बोर्ड गठन की घोषणा करने की मांग करेंगे। सीकर जिला मुख्यालय पर भी पिछले दिनों रावणा राजपूत सभा भवन में समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तय किया गया कि समाज के सैकड़ों लोग आगामी दिनों में जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर मेजर दलपत सिंह हाइफा स्मृति कल्याण बोर्ड के गठन घोषणा करने मांग रखेंगे। समाज की लंबित मांगों के लिए जयपुर जाने की तैयारियों को अमली जामा पहनाने के लिए रावणा राजपूत समाज के युवाओं की टीम ने भी अब कमर कस ली है। जिले की युवाओं की टीम ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर बैठक आयोजित कर जयपुर जाने के लिए घर घर संपर्क कर समाज बंधुओं को अवगत करवाया।
------------------