साढ़े छ घंटे बाद एसडीएम की समझाइश पर मामला हुआ शांत

श्रीमाधोपुर। शहर में आज मुआवजे तथा अन्य मांंगो को लेकर परिजन तथा समर्थक अस्पताल के सामने मृतक सलीम का शव पहुंचते ही अल्पसंख्यक समाज के लोग आक्रोशित हो गए और सड़क मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। परिजन तथा समर्थकों के मध्य करीब 6 घंटे बाद मौके पर एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ के पहुंचने के बाद तीन सूत्रीय मांगों पर सहमति बननेेे के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया और प्रशासन की मौजूदगी में शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
सुबह परिजनों तथा समर्थकों ने एंबुलेंस को घेर कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वही परिजन तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अस्पताल के सामने विरोध जता रहे थे। मामले की जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हांसपुर के पास खाई में घायल व बेहोशी की हालत में मिले अधेड़ सलीम ने आज चौमू के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजनों व समाज के लोगो मे आक्रोश व्याप्त हो गया और समाज के लोग सीएचसी के बाहर इकठ्ठे हो गए। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। सलीम बकरियां खरीदने की बात कहकर घर से निकला था जो कि बेहोशी की हालत में हांसपुर के पास सतीवाला जोहड़ की खाई में शुक्रवार को बेहोश मिला था और उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। अचेतावस्था में सीएचसी में भर्ती कराने के बाद घायल को रेफर किया गया था। परिजन मृतक के बेटे को सरकारी नौकरी देने, 50 लाख का मुआवजा तथा हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पर अड़िग रहें। प्रशासन तथा परिजनों के मध्य मांगों को लेकर कई दौर की वार्ता चली लेकिन सभी बार वार्ता विफल रही। मौके पर दातारामगढ़ डिप्टी जाकिर अख्तर तथा रींगस डिप्टी विजय सिंह के द्वारा काफी समझाइश करने के बाद भी प्रशासन मौके पर एसडीएम को बुलाने की मांग पर अड़ गए। एसडीएम के प्रतिनिधि के तौर पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार लोकेंद्र मीणा ने परिजनों से समझाइश की लेकिन वे टस से मस नहीं हुए। करीब साड 5 घंटे बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ को परिजनों तथा समर्थकों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर एसडीएम ने हत्या का दर्ज मुकदमे मे जल्द कार्रवाई का आश्वासन तथा 50 लाख के मुआवजे व सरकारी नौकरी का प्रपोजल उच्च अधिकारियों को आगे भिजवाने के आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। विरोध प्रदर्शन की सूचना के बाद मौके पर आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी अशोक शर्मा भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम चौधरी पार्षद एडवोकेट दिनेश सिंह शेखावत पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रक्षपाल दास स्वामी पार्षद उमेश चूलेट सहित कई जनप्रतिनिधि एवं लोग उपस्थित रहे।
तीन थानों का जाप्ता रहा मौजूदः
परिजनों तथा समर्थकों के द्वारा अस्पताल के सामने सड़क मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन की सूचना के बाद मौके पर शांति व्यवस्था के लिए अजीतगढ़ श्रीमाधोपुर तथा रींगस का पुलिस जाब्ता तैनात रहा। अजीतगढ़ थाना प्रभारी सुनील जांगिड़ श्रीमाधोपुर थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ तथा रींगस थाना प्रभारी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाता मौजूद रहा।
बार-बार लगाया जाम, प्रशासन ने हटवायाः
प्रशासन तथा परिजनों के मध्य वार्ता विफल हो जाने के बाद परिजन अपनी मांगों को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर सरकारी अस्पताल के सामने दरी बिछाकर जाम लगा दिया मुख्य रास्ता जाम करने के बाद कई बार पुलिस प्रशासन ने समझा इसका खुलवाया लेकिन परिजन बार-बार सड़क मार्ग जाम कर रहे थे। समझा इसके बाद भी समर्थकों के नहीं मानने पर पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को मुख्य मार्ग से हटाकर धरने पर अन्य जगह पर बैठने की बात कही जिस पर लोगों ने अस्पताल के सामने दरी बिछाकर धरने पर बैठे रहे।