ग्रामीणों ने विधायक अबरार के स्वागत में बिछाए पलक पावडे      

Jun 30, 2023 - 16:42
 0
ग्रामीणों ने विधायक अबरार के स्वागत में बिछाए पलक पावडे      

        सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया । इस दौरान गांवों में अबरार के स्वागत के लिए ग्रामीणों ने पलक पावडे बिछा दिए । जानकारी के अनुसार विधायक अबरार विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान दोपहर में सांगरवासा गांव पहुंचे। गांव के मुहाने पर पहुंचने पर विधायक अबरार का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्हें घोड़ी पर बिठाकर बैंड बाजे के साथ जुलूस के रूप में समारोह स्थल के लिए नाचते गाते रवाना हुए। इस दौरान अबरार ने सांगरवासा गांव में करवाए गए विकास कार्यों के लोकार्पण भी किए वहीं नए स्वीकृत हुए कार्यों की आधारशिला रख निर्माण कार्य शुरू करवाए। गांव के दौरे के बाद उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10,18 व 52 में करवाए गए निर्माण कार्यों के लोकार्पण किए।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।