जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मंे पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

।
बैठक में जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यो एवं योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्हांेंने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभांवित किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणों के जिन कार्यो में देरी हो रही है, उन्हें प्राथमिकता से समय पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि इन कार्यो की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर कोई समझौता ना हो। उन्होंने बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यो की वर्तमान स्थिति सीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट करवाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को प्रदान किए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप एवं विभागीय योजनाओं की वर्तमान स्थिति का विस्तृत का अवलोकन कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज पैंडिंग प्रकरणों का समय पर करे निस्तारण:- जिला कलक्टर ने बैठक में विभागवार सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज पैंडिंग प्रकरणों की जानकारी लेकर पोर्टल पर दर्ज 60 दिन पुराने प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा सम्पर्क पोर्टल पर निर्धारित समय के प्रकरण का निस्तारण नहीं होने से संबंधित प्रकरण अगले लेवल पर एस्केलेट हो जाते है, जिससे पैंडिंग परिवादों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर 60 से 180 दिन की अवधि में सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों को चैक नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।
जिला कलक्टर ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के समस्त विभागों में शीघ्र ही ई-फाइलिंग व्यवस्था को शुरू करवाने हेतु अवलोकन करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, उप निदेशक मीना आर्य, उप निदेशक रामराज मीना, अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सीताराम मीना, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मनोज कुमार मीना सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।