मानटाउन थाना क्षेत्र के खेरदा में ईमित्र की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, चोरो ने रात को दिया वारदात को अंजाम

मानटाउन थाना क्षेत्र के खेरदा में ईमित्र की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, चोरो ने रात को दिया वारदात को अंजाम

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के खेरदा में पुलिया के पास ईमित्र व बैंक ऑफ बड़ौदा बीसी के दुकान को चोरों ने रात को शटर तोड़कर सामान कंप्यूटर सिस्टम, एक लैपटॉप मय प्रिंटर, एक एलईडी, 3 फिंगर डिवाइस, एक आईरिस डिवाइस एवं लगभग ₹1,21000 चोर चुरा ले गए। जिसकी सूचना प्रार्थी बबलेश पुत्र श्री लाल मीणा नेे मानटाउन थाने को दी।
 मौके पर पहुंची मानटाउन थाना पुलिस एसआई हरसुख गुर्जर, प्रेम प्रकाश ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।