नवीन राजस्व ग्राम सृजित करने पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया

चौहटन/राजस्थान मुख्यमंत्री और चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल के प्रयासों से आकल ग्राम पंचायत में धारेजा बालू खान की ढाणी नवीन राजस्व ग्राम सृजित करवाने पर आकल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने विधायक के निवास स्थान पहुंचकर उनका आभार प्रकट किया। इस मौके बसीर खान समाज सेवी,आलम खान समाज सेवी,उप सरपंच जिमा खान,हनुमाना राम, कमाल खान राजड़,पूर्व सरपंच गोड़ा ताला राम,जफर खान, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।