कुछ युवकों ने एक युवक की बर्बर तरह से की पिटाई, युवक के गुप्तांग में डाली प्लास्टिक की केन, युवक की स्थिति गंभीर

 कुछ युवकों ने एक युवक की बर्बर तरह से की पिटाई,  युवक के गुप्तांग में डाली प्लास्टिक की केन,  युवक की स्थिति गंभीर

बीकानेर(सुरेश जैन)


 जय नारायण व्यास कालोनी थाना इलाके में एक युवक की बर्बर पिटाई और गुप्तांग में प्लास्टिक का केन डालने का मामला सामने आया है। फिलहाल युवक का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित यूपी का रहने वाला है और वह बीकानेर में मजदूरी करता है। परिजनों का आरोप है कि दो दिन पहले दोपहर शौच के लिए निकला था थाना क्षेत्र के भंवर जी की टाल के पास से 80 फीट रोड पर बैठे कुछ युवकों से उसकी कहा सुनी हो गई दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और फिर बेहद बर्बर तरीके से उसे यातनाएँ दी गईं। पीड़ित युवक के भाई ने आरोप लगाया कि इन युवकों ने उसके भाई के गुप्तांग में प्लास्टिक की केन डाल दी, आरोपी वहां से भाग गए। पीड़ित के भाई ने बताया कि शर्म के मारे उसके भाई ने किसी को कुछ नहीं बताया। कल दोपहर युवक के पेट में जब लगातार दर्द रहने लगा तब परिजन उसे पीबीएम ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे इसके बाद उसे पता चला कि उसके प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक के डिब्बेनुमा कुछ है। परिजनों के पूछताछ करने पर युवक ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। फिलहाल युवक का पीबीएम अस्पताल में आपरेशन हुआ है चिकित्सकों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक का आपरेशन कर उसके प्राइवेट पार्ट से प्लास्टिक का केन को निकाला है। फिलहाल युवक कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस लेकिन युवक की गंभीर स्थिति होने के चलते बयान नहीं हो पाए ।


केन नहीं निकालते तो जा सकती थी युवक की जान : 


डॉक्टर सलीम पीबीएम हॉस्पिटल के वरिष्ठ आचार्य एवं वार्ड प्रभारी डॉ. मोहम्मद सलीम ने बताया कि युवक को जब हॉस्पिटल लाए तो उसकी हालत नाजुक थी। समय रहते उसका ऑपरेशन नहीं किया होता तो उसकी मौत भी हो सकती थी।ऑपरेशन से पहले तकनीकी साधनों से युवक की गुदा से केन निकालने के प्रयास किए गए, लेकिन गुदा द्वार के भीतर केन होने के कारण उसका ऑपरेशन ही करना पड़ा। ऑपरेशन करने वाली टीम में सहायक आचार्य डॉ. साहिल मिढ्ढा, सीनियर रेजिडेंट डॉ. सोनाली तथा रेजिडेंट डॉ. विवेक व डॉ. अनीस यादव का विशेष सहयोग रहा।