एक मैरिज गार्डन, सरस डेयरी बूथ को किया सीज और दो होटल संचालकों को नोटिस जारी

सवाई माधोपुर, 31 मार्च। नगर परिषद् क्षेत्र सवाई माधोपुर में जिला कलक्टर कार्यालय को गंदगी, पार्को में अव्यवस्थाओं के संबंध में शिकायतें जनप्रतिनिधि और आमजन से प्राप्त हो रही थी। इस संबंध में जिला कलक्टर सवाई माधोपुर सुरेश कुमार ओला ने नगर परिषद् एवं प्रशासन की टीम के साथ श ुक्रवार को नगर परिषद् क्षेत्र के पार्क, होटलों, सरस बूथ आदि का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला गंदगी फैलाने पर हिल-व्यू मैरिज गार्डन व झूमर बावड़ी के निकट स्थित सरस डेयरी बूथ को सीज किया है। वहीं होटल अनुराग पैलेस व रिजेन्टा को नोटिस जारी किए।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने नगर परिषद् की टीम के साथ शहर के प्रमुख स्थानों, मुख्य मार्गो की सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए नगर परिषद् आयुक्त होती लाल मीना को निर्देश दिए। उन्होंने सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट के सामने स्थित महावीर पार्क का औचक निरीक्षण कर वहां चल रहे मरम्मत के कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद् आयुक्त को पार्क में उचित साफ-सफाई रखने, समय-समय पर पेड़-पौधों की छटाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पार्क के वॉकिंग ट्रेक पर टूटी हुई टाइलों को ठीक करवाने, उनका रंग रोगन करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पार्क में ओपन जिम लगवाने के निर्देश भी नगर परिषद आयुक्त को प्रदान किए।
इसके पश्चात् जिला कलक्टर ने हम्मीर ब्रिज, रणथम्भौर रोड़ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने हम्मीर ब्रिज से लेकर गणेशधाम तिराहे तक दुकानों, ठेले, थड़ियों, प्रतिष्ठानों के आगे डस्टबिन रखवाने एवं डस्टबिन नहीं रखने वालों के खिलाफ जुर्माना वसूल करने के निर्देश नगर परिषद् आयुक्त को दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को रणथम्भौर रोड व शहर की अन्य प्रमुख सड़कों के दोनों तरफ उग रही घास व झांडियों को हटवाने के निर्देश दिए।
होटल रिजेन्टा एवं उप वन संरक्षक कार्यालय के पास स्थित नाले में कचरा डालने की बार-बार शिकायत मिलने पर जिला कलक्टर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान हिल व्यू मैरिज गार्डन चैक करने पर संचालक द्वारा शादी विवाहों एवं अन्य कार्यक्रमों का ठोस अपशिष्ट कचरा नाले में डालना पाया गया जिस पर जिला कलक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्रवाई कर मैरिज गार्डन को सीज करने के निर्देश नगर परिषद् आयुक्त को दिए। साथ ही गार्डन संचालक से पिछले तीन महीने में गार्डन में हुई शादियों एवं अन्य कार्यक्रमों की सम्पूर्ण जानकारी एवं इस समय में कचरे का प्रबंधन एवं डिस्पोजल किस प्रकार किया गया इसकी जानकारी लिखित में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही होटल रिजेन्टा व अनुराग पैलेस द्वारा ठोस अपशिष्ट कचरा नाले में डालने एवं कचरा प्रबंधन सही नहीं मिलने पर नोटिस जारी कर ठोस कचरा प्रबंधन की संबंधित होटल संचालकों द्वारा की जा रही व्यवस्था की जानकारी लिखित में तीन दिवस में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार झूमर बावड़ी के पास स्थित एक सरस डेयरी बूथ पर भी कार्रवाई की गई। डेयरी बूथ को पूर्व में दो बार अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन डेयरी बूथ संचालक द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। जिस पर जिला कलक्टर ने डेयरी बूथ को सीज करने के आदेश नगर परिषद् आयुक्त को दिए।
इस दौरान कलक्टर ने जिला खेल मैदान का निरीक्षण कर जॉगिंग ट्रैक और यूआईटी की ओर से दीवार पर करवाई जा रही चित्रकारी एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद् आयुक्त को जॉगिंग ट्रेक के पास खुशबूवाले फूलदार पेड़ पौधे लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने खेल मैदान की साफ सफाई समय-समय पर करवाने के निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान सहायक अभियन्ता नगर परिषद, नीलम कोठारी, भंवरलाल सैनी, कनिष्ठ अभियन्ता मनोज मीना, सरफराज, नगर परिषद् स्वास्थ्य निरीक्षक गजेन्द्र सिंह एवं शिवराम मीना सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन:- 31 पीआरओं 1 एवं 2 साफ-सफाई कार्यो का निरीक्षण कर निर्देश देते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला।
फोटो कैप्शन:- 31 पीआरओं 3 सरस डेयरी बूथ को सीज करती नगर परिषद् की टीम।
फोटो कैप्शन:- 31 पीआरओं 4 एवं 5 कलेक्ट्रेट परिसर के सामने स्थित महावीर पार्क का निरीक्षण कर निर्देश देते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला।